How To Use Aarogya Setu App – आरोग्य सेतु App कैसे यूज़ करे

Aarogya Setu is a mobile application developed by the Government of India to connect essential health services with the people of India in our combined fight against COVID-19. 

The app is there on both Google Play (for Android phones) and Apple App Store (for ioS). It is available in 11 languages — 10 Indian languages and English.

भारत सरकार ने इस App को लॉन्च किया है जिससे कोरोना वायरस संक्रमण के खतरे और जोखिम का आकलन करने में मदद मिलती है। इस APP को आप एंड्रॉयड और आईफोन दोनों तरह के स्‍मार्टफोन पर डाउनलोड कर सकते है। यह App 11 भाषाओँ में उपलब्ध है।

Must Read – How To Earn Money By Qureka App

Aarogya Setu

Aarogya Setu App is designed to keep a user informed in case she/he has crossed paths with someone who has tested positive.

Aarogya Setu App की खासियत यह है कि आपको आसपास मौजूद कोरोना पॉजिटिव लोगों के बारे में पता लगाने में यह मदद करता है।

The app works using your mobile’s Bluetooth, GPS, and mobile number. After installing the Aarogya Setu app, you have to switch on Bluetooth (you are recommended to keep it on at all times) and Location. Then, set ‘location sharing’ to ‘Always’ (you can change this anytime later).

Aarogya Setu App आपके मोबाइल के ब्लूटूथ, जीपीएस और मोबाइल नंबर का उपयोग कर काम करता है। इस App को इनस्टॉल करने के बाद यह आपसे ब्‍लूटूथ और जीपीएस डेटा के लिए अनुमति मांगता है। जब आप इसकी अनुमती दे देते हैं तो ये कॉन्‍टैक्‍ट ट्रेसिंग के लिए आपके मोबाइल नंबर, ब्लूटूथ और लोकेशन डेटा का उपयोग करता है। और बताता है कि आप कोरोना के जोखिम के दायरे में है या नहीं। 

MUST-READ:- How To Earn Money By MPL Pro

This Steps Required To Use Aarogya Setu App –

  • After you have run the app, allow it to access your device’s location, as prompted.
  • You’ll get an OTP, enter it and you are on.
  • Choose your gender from the options given.
  • Enter your full name, then age, and then profession, as asked.
  • You’ll be asked about your foreign travel history in the last 30 days.

After you have installed Aarogya Setu on your phone, it will detect other nearby smartphones that also have the app installed. It can then figure out the risk of infection based on sophisticated parameters if any of these contacts are tested positive.

दो रंगों में यह आपके जोखिमों के स्तर को दिखाता है –

जब आप ऊपर दी गई सभी स्टेप्स कम्पलीट कर लेते है उसके बाद यह आपको हरे और पीले रंग के कोडों में आपके जोखिम के स्‍तर को दिखाता है। उसके बाद यह भी सुझाव देता है कि आपको क्‍या करना चाहिए।

  • अगर आपको ग्रीन में दिखाया जाता है और बताया जाता है कि ‘आप सुरक्षित हैं’ तो कोई खतरा नहीं है। बस कोरोना से बचने के लिए आपको सोशल डिस्‍टेंसिंग को बनाए रखना चाहिए और घर पर रहना चाहिए। 
  • वहीं अगर आपको पीले रंग में दिखाया जाता है तो ‘आपको बहुत जोखिम है’ इसके बाद वह आपसे हेल्‍पलाइन में संपर्क करने को कहता है। 

Leave a Comment